हापुड़ में वकीलों की पिटाई के विरोध में धौलाना के वकीलों ने किया कार्य का बहिष्कार,किया धरना प्रदर्शन

हापुड़ (संजीव वशिष्ठ)। हापुड़ में हुई वकीलों की पिटाई के विरोध में बुधवार को धौलाना बार ऐसोसिएशन के सदस्यों ने हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया और कार्यवाही की मांग की।

धौलाना बार ऐसोसिएशन धौलाना जनपद हापुड की एक सभा अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा जी एडवोकेट व सचिव लोकेश कुमार एडवोकेट की अध्यक्षता में समस्त सम्मानित अधिवक्तागणो की उपस्थिति में आहुत की गई। जिसमें सम्मानित अधिवक्ता श्रीमति प्रियंका त्यागी एडवोकेट एंव उनके पिताजी सुधीर त्यागी के साथ हापुड़ नगर पुलिस द्वारा जान बूझकर बीच सड़क पर मोटर साईकिल रोककर उनको साईड न देने तथा मोटर साईकिल हटाने का आग्रह करने पर पुलिसकर्मी द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार कर तथा उन्ही के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये उनके खिलाफ झूठा मुकदमा पंजीकृत करके उनके पिता सुधीर त्यागी को गिरफ्तार कर हापुड कोतवाली लाने के मामले में
हापुड बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणो द्वारा शान्तिपूर्ण धरना प्रर्दशन करने के दौरान हापुड पुलिस के द्वारा अधिवक्ताओ पर लाठी चार्ज करके उनको घायल कर दिये जाने का बार एसोसिएशन धौलाना हापुड पुलिस की घोर निदा करती है तथा हापुड पुलिस के इस कुकृत्य के जिम्मेदार दोषी पुलिसकर्मियो के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करते हुये उनके निलम्बन की मांग करती हैं तथा बार एसोसिएशन धौलाना, हापुड बार एसोसिएशन के प्रत्येक निर्णय में कन्धा से कन्धा मिलाकर साथ खडी रहेगी।

बार एसोसिएशन धौलाना के समस्त अधिवक्तागण बुधवार को सम्पूर्ण न्यायिक कार्य व रजिस्टरी बैनामा लेखन कार्य से विरत रहकर धरना प्रर्दशन किया।

Exit mobile version