हापुड़ में खुला प्रसिद्ध जुगल बेकरी का आउटलुक, दीवान स्कूल से की शुरुआत
हापुड़। नगर में नंदनी फूड्स ने गाजियाबाद की प्रमुख जुगल बेकरी का आउटलुक मंडी पाटिया पर खुल गया,जिसका शुभारंभ आज दीवान स्कूल में स्टाल लगाकर किया गया।
जानकारी के अनुसार नगर के प्रमुख व्यापारी नेता अमित शर्मा टोनी व भाजपा नेत्री राखी शर्मा ने बताया कि नंदिनी फूड्स के माध्यम से मंडी पाटिया भगतजी हलवाई की दुकान के पास गाजियाबाद की प्रमुख जुगल बेकरी का आउटलुक खोला गया है, जिसमें सभी प्रकार की नाश्ते व खाने के आइटम उचित मूल्य पर मिलेंगे।
मंगलवार को दीवान स्कूल में स्टाल लगाकर इसका प्रचार किया गया।