हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला में स्कूली बच्चों को स्टील के टिफिन वितरित किए गए।
संस्था अध्यक्ष सिमरन गोयल ने कहा कि प्लास्टिक के बर्तन ज्यादा समय तक अगर उपयोग में लाए जाएं तो सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं।हमें इनसे बचना चाहिए।
सचिव पारुल जिंदल ने कहा कि प्लास्टिक के बर्तन में केमिकल्स पहले से भले ही ना हों पर इसमें गर्म खाना रखने पर जहरीले रसायन बनना शुरू हो जाते हैं जो हानिकारक होते हैं।
कोषाध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि प्लास्टिक तो पर्यावरण के लिए भी ठीक नहीं है।हर साल कई टन प्लास्टिक समुद्र में फेंक दिया जाता है जो पानी को तो खराब करता ही है। समुद्री जीवों के लिए भी खतरा है।
स्कूल की प्रधानाचार्य डा सुमन अग्रवाल ने कहा कि प्लास्टिक के बर्तनों में खाने से इम्यूनिटी भी कमजोर हो जाती है।यह हमारे शरीर के लिए विषाक्त और हानिकारक है।
इस अवसर पर रेखा सिंह,दीपिका सिंघल,आरती,शिखा सिंघल,रेनू उपस्थित थे।