सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित, विजयी बच्चों को किया पुरूस्कृत ,शिक्षा का सम्मान सभी स्थानों पर होता है- डॉ.नरेन्द्र केन
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
कोठीगेट स्थित पिछड़ी बस्ती खाई मोहल्ले में संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मुकेश कुमार तोषनीवाल द्वारा बाल दिवस 14 नवम्बर को अपने माता-पिता की स्मृति में करायी गयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आज परिणाम घोषित किया गया। प्रथम पुरस्कार कक्षा आठ की कु०वृन्दा अग्रवाल ने प्राप्त किया।द्वितीय स्थान कक्षा 8 की अलवीरा व कक्षा 7 की अफसरा ने प्राप्त किया।तृतीय स्थान पर कक्षा 8 की निशी सैनी, कुमकुम एवम कक्षा 7 की शफिया व जारा अन्सारी रही।
विजेता बच्चों को हापुड़ के सुप्रसिद्ध डॉ नरेन्द्र केन के हाथों पुरस्कार दिये गए। डॉ केन ने कहा कि जब बच्चे अपने विषय को पूरी लगन से याद करते हैं और अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तब सफलता भी अवश्य ही मिलती है ।परीक्षा देते हुए कोई यह नही पूछेगा कि तुम गरीब हो या अमीर हो , तुम्हारे पिता क्या करते हैं या माता क्या करती हैं ।अच्छे अंक ही सफलता की गारन्टी है ।शिक्षा का सम्मान सभी स्थानों पर होता है।
मुकेश तोषनीवाल ने परीक्षा परिणाम का विश्लेषण करते हुए कहा कि इस वर्ष बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति विगत वर्षों से अधिक रही।बच्चों ने अच्छा प्रयास किया।इस प्रतियोगी भावना से बच्चों में शिक्षा का स्तर बढ़ता है और भविष्य में विजेता बनने की सम्भावनाये भी बढ़ती हैं। इससे पूर्व विद्यालय में पुरस्कार वितरण से पूर्व विद्यालय व्यवस्थापक ज्ञान चन्द शर्मा द्वारा डॉ नरेन्द्र केन एवम मुकेश कुमार तोषनीवाल का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। ज्ञान चन्द शर्मा ने मुकेश तोषनीवाल द्वारा ज्ञान वृद्धि के प्रयास हेतु विद्यालय के बच्चों में करायी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए एवम विजेताओं को पुरस्कार देने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डॉ वरुण तोषनीवाल व इंजीनियर शौर्य तोषनीवाल एवम विद्यालय अध्यापिकाएं भी उपस्थित थे।