साइबर ठग ने महिला मेडिकल कर्मचारी से की आनलाइन ठगी

हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में साइबर ठग ने मेडिकल कालेज में काम करने वाली एक युवती को ठग ने अपना परिचित बताकर अपने खाता में 12 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी होने पर युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मेडिकल कालेज में काम करने वाली पुष्पा कुमारी ने बताया कि तीन जनवरी रात को एक नंबर से काल आई थी। युवती को परिचित बताकर ठग ने बातों में लगाकर युवती से अपने खाता में 12 हजार रुपए डलवा लिए। जब युवती ने परिचित से बात की तो उसने रुपए नहीं लेने की बात की। तब जाकर युवती को ठगी का पता चला। कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामला साइबर क्राइम से जुड़ा हुआ है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

Exit mobile version