साइबर ठगों ने महिला स्वास्थ्यकर्मी सहित दो लोगों के खाते से उड़ाए 2.60 लाख रुपए
हापुड़। साइबर ठगों ने जिलें के अलग अलग थाना क्षेत्रों से महिला स्वास्थ्यकर्मी सहित दो लोगों के खाते से 2.60 लाख रुपए उड़ा दिए हैं।
पिलखुवा के जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कार्यरत महिला हुमा परवीन ने बताया कि उसके पास एक बैंक का क्रेडिट कार्ड था, जिसे उसने बंद करने के लिए बैंक में कार्यरत दीपक एवं वैभव से बात की। उन्होंने कार्ड को बंद करने का आश्वासन दिया। आरोप है कि शातिरों ने अप्रैल 2024 में साइबर अपराध के जरिए 1.40 लाख रुपये की खरीदारी की।
उधर गढ़मुक्तेश्वर के मेरठ रोड स्थित नहर कालोनी निवासी रुपाली ने बताया 21 जुलाई को वह घर पर बैठी हुई थी। इसी दौरान उसे मोबाइल के सोशल मीडिया एप पर घर बैठे काम करने का लिंक आया। जिस पर क्लिक करने के बाद साइबर ठगों ने अपने सोशल मीडिया के अन्य अकाउंट से जोड़ लिया। आरोपियों ने कॉल कर उसे बताया कि घर से ही काम कर वह अच्छी रकम कमा सकती हैं। आरोपी ने निवेश के नाम पर उससे एक लाख 20 हजार रुपये अपने बैंक खाते में जमा करा लिए। जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया।
एएसपी विनीत भटानागर ने बताया कि मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।