हापुड़। दिल्ली रोड स्थित प्राइवेट बस अड्डे में जल निगम का कार्यालय है। यहां कुछ कर्मचारी ही ड्यूटी देते हैं। मंगलवार की दोपहर के समय सांप का एक जोड़ा अचानक से कार्यालय में आ गया।
इस पर कर्मचारियों ने शोर मचा दिया और कार्यालय से बाहर आ गए। लगभग एक घंटे तक सांप का जोड़ा कार्यालय के अंदर रहा।
इसके बाद दोनों सांप कार्यालय के बाहर आ गए और झाड़ियों में चले गए। मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई
और टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन सांप नहीं मिले। मामले में एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि सूचना पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है।