सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के मामले में पांच माह बाद दर्ज हुई एफआईआर

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के मामले में पांच माह बाद दर्ज हुई एफआईआर

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र में पांच माह पूर्व हुई एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बुलंदशहर जनपद के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव ग्राम नंगला बागवाला निवासी सुखवीर ने बताया कि 21 अप्रैल को वह अपनी माता विद्या के साथ मोदीनगर से अपने घर स्कूटी से जा रहे थे । जब वह मोदीनगर रोड फलाई ओवर पर पहुंचे तो पीछे से एक कार का चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में उसकी माता गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को वह जिला अस्पताल उपरोक्त कार में बैठा कर ले गया। जहां माता की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने मेरठ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया। जहां 29 अप्रैल को उसकी माता का निधन हो गया। कार चालक जिला अस्पताल से भाग गया था। कोतवाली पुलिस से इस संबंध में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।

थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version