शिक्षा विभाग की महिलाकर्मी ने सहकर्मी पर लगाया घर में घुसकर छेड़-छाड़ व अश्लील हरकतें करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

शिक्षा विभाग की महिलाकर्मी ने सहकर्मी पर लगाया घर में घुसकर छेड़-छाड़ व अश्लील हरकतें करने का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र स्थित बेसिक शिक्षा विभाग के बीआरसी कार्यालय में तैनात एक महिलाकर्मी ने अपने सहकर्मी पर आए दिन छेड़खानी व अश्लील हरकतें करने व घर में घुसकर भी अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार गढ़ के ब्रजघाट पलवाडा रोड़ पर बेसिक शिक्षा विभाग का बीआरसी कार्यालय स्थित हैं। जिसमें ब्लाक क्वालिटी कोडिनेटर पर तैनात महिला कर्मी पूनम ने अपने सहकर्मी देवेन्द्र चौहान आए दिन कार्यालय में छेड़-छाड़ व अश्लील हरकतें करनें का आरोप लगाया है ‌‌।

पीड़िता ने बताया कि घटना का विरोध करने पर सहकर्मी ने घर में घुसकर कर छेड़छाड़ कर दी। शोर मचाने पर आसपास के घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए एफआईआर दर्ज की हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version