शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के साथ समाज व राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं – पत्रकार भूपेन्द्र शर्मा

हापुड़/ सिम्भावली।

किसान पीजी कॉलेज में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के साथ समाज व राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में प्रबंधन समिति के सचिव संदीप कुमार ने कहा कि कॉलेज में नये नये प्रोजेक्ट्स पर काम होना चाहिए जिससे विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल हो ओर कॉलेज का भी नाम रोशन हो।

प्राचार्य विजय गर्ग ने कहा कि सभी शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वाहन करें। कार्यक्रम में प्रोफेसर रीना, नीलम कुमारी, रियाज, अमित कुमार,शेलेन्द्र कुमार, सुरभि मित्तल,अरविंद कुमार एस डी त्यागी, संजीव मलिक आदि ने अपने अपने विचार शिक्षकों के हित में रखें।

Exit mobile version