शराब का ठेका बंद कराने के लिएमहिलाओं ने किया प्रदर्शन

 

हापुड़़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पबला में देशी शराब का ठेका बंद कराने के लिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ठेके के सेल्समैन पर छोटे बच्चों को शराब देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। लोगों ने ठेका जल्द बंद नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी है।

ग्रामीणों ने कहा कि ठेके पर तैनात सेल्समैन सुबह सात और रात को नौ बजे शटर बंद करके ओवररेट शराब बेचते हैं। शराब पीकर लोग गाली-गलौच करते है। ठेके से सामने से महिलाओं और युवतियों का निकलना दूभर हो गया है। इस बाबत कई बार पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

 

Exit mobile version