हापुड़। जेल लोक अदालत में एक वाद निस्तारित किया गया। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ प्रीति मोगा की देख-रेख में एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय हापुड़ फरहीन खान की उपस्थिति में जिला कारागार डासना में विचाराधीन बन्दियों के मामलों के निस्तारण हेतु विशेष जेल लोक अदालत में 6 वाद चिन्हित किए। एक मामले को जुर्म स्वीकारोक्ति पर निस्तारित किया गया।