लाकडाऊन में फल, सब्जी, दूध, किराना, बीज, कृषि उपकरण की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक खोलन ें की अनुमति

हापुड़(अमित मुन्ना)।
शासन के निर्देश पर प्रशासन ने जनपद में लॉकडाउन के दौरान फल, सब्जी, दूध, किराना, खाद बीज, कृषि उपकरण की दुकानें खोलनें की अनुमति दी है।
डीएम अनुज सिंह ने बताया कि 6 मई की सुबह 7 बजे से 10 मई की प्रातः 7 बजे तक आवश्यक सेवाओं के अन्तर्गत जनपद की फल, सब्जी, दूध, किराना, खाद बीज, कृषि उपकरण की दुकानें कोरोना नियमों का पालन करते हुए सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक खुली रहेंगी।
उन्होंने बताया कि जनपद में सरकारी दफ्तर, औघोगिक ईकाईयां, मेडिकल से संबंधित सेवाओं,डाक,दूरसंचार को भी छूट दी गई है। होटलों व ढ़ाबों संचालक पैकिंग कर अपना खाघ सामान बेच सकते है।

Exit mobile version