हापुड़ (अमित मुन्ना/तुषार जैन)।
मुरादाबाद मण्डल के बरेली स्टेशन पर मण्डल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति ( डीआरयूसीसी ) की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अनिल कुमार जैन ने कहा कि
हापुड़ से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जाते हैं।इसलिए हापुड़
स्टेशन से मथुरा-वृंदावन तक जाने के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाएं ।
उन्होंने कहा कि हापुड़ स्टेशन पर पेयजल, सफाई ,प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जाएं तथा महिला शौचालय व गेट नंबर 73 पर अंडरपास बनवाने बनवाया जाएं ,ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना ना करना पड़े ।
उन्होंने कहा कि स्टेशन पर वाटर कूलर की जगह उपलब्ध करवाई जाएं,ताकि जैन समाज की तरफ से एक कूलर लगवाया जा सकें।उन्होंने कहा कि हापुड़ जंक्शन पूरी तरह से खुला है और अक्सर पशुओं के टकराने की वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के बाहर चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। कोच की स्थिति के लिए इंडिकेटर प्लेटफार्म पर लगाए जाएं। प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर टीन शेड की स्थिति ठीक नहीं है, उन्हें सही कराया जाए।
डीआरएम नंदन ने समस्याओं के समाधान का यथाशीघ्र आश्वासन दिया।