धौलाना। किरायेदार ने ही अपने साथी के साथ योजना बनाकर मकान मालिक जगदीश को चंद रुपयें के लालच मंे मौत के घाट उतारा और गांव के ही जंगल में दफना दिया। एटीएम से निकाले गए रुपये और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से दोनों आरोपियों की पहचान ने राज खोल दिया। हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का शव बरामद किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद गौतम ने बताया कि गांव कपूरपुर निवासी जगदीश पुत्र मामचंद 6 जनवरी से लापता थे। मृतके के भाई परजीत ने बताया कि फिलहाल जगदीश गाजियाबाद में रहे रहे थे। सिहानी गेट थाना में भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई गइ।
प्ुलिस के मुताबिक मृतक ने कुछ दिन पहले ही अपना गांव का मकान बेचा था। काफी समय बीत जाने के बाद जब जगदीश घर नीं लौटे तो उन्हें शक हुआ। परिजनों ने उनके बैंक खाते की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि 7 अप्रैल को उनके खाते से 80 हजार रुपये निकाले गए हैं। जिस स्थान से एटीएम द्वारा नगदी निकाली गई वहां की फुटेज सीसीटीवी से निकलवाकर पुलिस ने बारीकि से जांच की तो मामला खुल गया।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाले सोमवीर और सोनू को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने कबूल करते हुए बताया कि जगदीश की हत्या करने के बाद उन्होंने उसके खाते से पैसे निकाले।
पुलिस ने देर रात मृतक के परिजनों के साथ आरोपियों को मौके पर ले जाकर जगदीश का दफनाया हुआ शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।