रिश्तेदार बताकर साइबर ठग ने छात्र के खातें से उड़ाए 25 हजार रुपए
हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर के गांव मानचौक निवासी क एक छात्र से शातिर ठगों ने खुद को रिश्तेदार बताकर 35 हजार रुपये खातें से उड़ा दिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गढ़ के गांव मानकचौक निवासी छात्र दीपांशु ने बताया कि 14 अगस्त को उसे एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। जिसने हले खुद को रिश्तेदार बताकर पूरे परिवार के बारे में जानकारी दी और हाल बाल जाना।साइबर ठगों ने छात्र को अपनी बातों में साकर उससे मदद के नाम पर अपने खाते में पहले 25 हजार रुपये पेटीएम के माध्यम से डलवाए। जिसके बाद दो बार में 10 हजार रुपये और डलवाए गए। कुल मिलाकर छात्र के खाते से 35 हजार रुपये की धनराशि से ट्रांसफर करा ली गई। जिसके बाद छात्र ने अपने रिश्तेदार को कॉल करनी चाही, तो संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल और कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि संबंधित मामले में साइबर सेल को अवगत कराकर जांच के बाद जल्द ही साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।