ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने रेलवे फाटक तोड़ा, कई ट्रेनें रूकी,मचा हड़कंप

ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने रेलवे फाटक तोड़ा, कई ट्रेनें रूकी,मचा हड़कंप

हापुड़। बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपला स्थित रेलवे गेट पर गुरुवार सुबह गन्ने से लदी एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली ने रेलवे फाटक को तोड़ दिया। इस घटना के कारण कई ट्रेनें को रोकना पड़ा है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली सिम्भावली शुगर मिल में गन्ना डालने जा रही थी। जैसे ही टैक्टर ट्राली रेलवे फाटक के नीचे पहुंची, तो ओवरलोड के कारण बैरियर से टकरा गई। जिससे बैरियर टूट गया ।

गेटमैन ने घटना की सूचना तुरंत हापुड़ स्टेशन को दी। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया।इस घटना के दौरान कई ट्रेनें को रोकना पड़ा।

Exit mobile version