वैलनेस हॉस्पिटल ने फिर की लापरवाही, महिला की निकाली बच्चेदानी, कार्यवाही को लेकर हुआ जमकर हंगामा ,ओटी सील

वैलनेस हॉस्पिटल ने फिर की लापरवाही, महिला की निकाली बच्चेदानी, कार्यवाही को लेकर हुआ जमकर हंगामा ,ओटी सील

हापुड़। वैलनेस हॉस्पिटल पर महिला का सामान्य प्रसव होने के बावजूद उसकी बच्चेदानी निकालने का आरोप लगाते हुए भाकियू किसान सभा ने सीएमओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया। देर शाम सीएमओ के आदेश पर टीम ने अस्पताल का ओटी सील कर दिया।

भाकियू किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेंद्र त्यागी ने कहा कि गर्भवती महिला गुड़िया को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने बैलनेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। सामान्य प्रसव होने के बाद चिकित्सकों पर रक्तस्त्राव नहीं रुका। नाकामी छुपाने के लिए चिकित्सकों ने महिला के पति को खून लेने के लिए भेज दिया और बिना अनुमति के गुड़िया का ऑपरेशन कर बच्चेदानी निकाल दी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। दोनों किडनी और गुर्दे खराब होने के कारण वेंटिलेटर पर है।

इस मामले में सीएमओ कार्यालय में परिजनों ने शिकायत की, लेकिन कोई
कार्रवाई नहीं हुई। इसके विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया। मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। देर शाम सीएमओ ने नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा को भेजकर अस्पताल की ओटी सील करा दी।

इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष विनीत त्यागी, जिलाध्यक्ष शाहनवाज खान, कालू, अरुण कसाना, असलम, जुल्फिकार
मोहसिन, महेश कुमार, आरिफ, गौरव त्यागी, रिंकू त्यागी, मजहर, शिवम पंडित, हरेंद्र राठी मौजूद रहे।

सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि किसान संगठन द्वारा लगाए गए जांच कराई जा रही है। वैलनेस हॉस्पिटल की ओटी सील करा दी गई है, जांच पूरी होने पर आवश्यक कार्रवाई होगी।

Exit mobile version