हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद में शुक्रवार को 242 मरीज मिलें हैं, जबकि 276 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। जनपद में इस समय 2119 केस एक्टिव हैं।
उक्त जानकारी देते हुए सीएमओ डा. रेखा शर्मा ने बताया कि 242 कोरोना पोजेटिव मरीज पाये गये है। साथ ही आज 276 मरीज रिकवर हुए जिनको आज डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना बचाव एवं नियंत्रण हेतु कार्यरत सैम्पलिंग टीम के द्वारा 1911 व्यक्तियों की कोरोना की जांच की गयी।
उन्होंने बताया कि जनपद हापुड़ में कोरोना नियंत्रण एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की 08 टीमों द्वारा टेली कन्सल्टेंसी की सेवाएं भी दी जा रही हैं। जिसमें फोन के माध्यम से जनपद के नागरिकों को कोरोना नियंत्रण, बचाव एवं उपचार एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी जाती है। आज टेली कन्सल्टेंसी के माध्यम से 162 लोगों ने सम्पर्क कर अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर जानकारियां प्राप्त की जनमानस से यह अपील है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग करें और भ्रामक तथ्यों पर ध्यान न दें एवं टेली कन्सल्टेंसी हेतु 0122-2304836, 0122-2304837 पर सम्पर्क कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों एवं सेवाओं का लाभ उठायें। 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, लक्षणयुक्त व्यक्ति एवं जिन लोगों का ऑक्सीजन लेवल कम है वह घरेलू उपचार में समय व्यर्थ न करते हुए तुरन्त अस्पताल में भर्ती हो।
जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलखुवा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिखेड़ा में जिलाधिकारी महोदय द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का कार्य करवाया जा रहा हैं। इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर 50-50 बेड़ों की व्यवस्था है। जल्द ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के कोविड धनात्मक या लक्षणयुक्त मरीजों को उनके नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध करायी जा सकेंगी।
जनपद हापुड़ के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड-19 हैल्प डेस्क स्थापित कर दी गयी हैं। समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों के लिए इमरजेन्सी सेवाओं के साथ-साथ, कोरोना की जांच एवं मैडिसिन किट की व्यवस्था उपलब्ध है। सभी ग्राम सभाओं के लक्षणयुक्त व्यक्ति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कोरोना की जांच करा कर मैडिसिन किट प्राप्त कर सकते हैं ।