रास्ते को लेकर दो पक्षों में मारपीट ,तीन घायल
, हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्ले में रास्ते विवाद को लेकर दंबगों ने एक घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की, जिससे तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के मोती कॉलोनी निवासी राखी ने बताया कि दीवाली त्योहार पर वह परिवार के सभी सदस्यों के साथ घर पर मौजूद थी। घर के बाहर दीया जलाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे थे। इस दौरान रास्ते से निकले को लेकर मोहल्ले गब्बर उसकी पत्नी रेखा, बेटा अभिषेक और शिवा से रास्ते से निकले को लेकर विवाद हो गया।
विवाद में दबंगों ने परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने मारपीट कर पीड़िता के परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पीडिता के पक्ष के रवि, अमन और पदम गंभीर चोट लगने से लहूलुहान हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज करवाया गया।
थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में गब्बर, शिवा, अभिषेक और रेखा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।