राज्य स्तर पर आयोजित दौड़ में हापुड़ का बेटा रहा तीसरे स्थान पर ,ग्रामीणों ने किया स्वागत
हापुड़। डॉ अब्दुल कलाम स्पोर्टस फैस्ट द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर लखनऊ में हुए खेलों में ढाना गांव के किसान का बेटा 400 मीट की दौड में तीसरे स्थान पर रहा। ग्रामीणों ने बैंड बाजे के साथ बेटे का स्वागत किया। जभकि प्रधान ने 51 सौ रुपये से पुरस्कृत किया। सिंभावली के गांव ढाना निवासी रंजीत सिंह बागपत में एमआईटी कॉलेज का छात्र है। रंजीत सिंह ने इससे पहले चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में भी 400 मीटर दौड़ में जीत हासिल की थी। अब्दुल कलाम सपोर्ट फैस्ट के अंतर्गत प्रदेश लेवल की प्रतियोगिता का आयोजन अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी लखनऊ में किया गया। जिसमें प्रदेशभर से खिलाड़ी पहुंचे। वही हापुड़ जिले के रंजीत भी 400 मीटर की दौड़ में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुंचे, जिसका 400 मीटर की दौड़ में तीसरा स्थान रहा। रविवार शाम को रंजीत अपने पैतृक गांव ढाना में पहुंचा। गांव में पहुंचने पर सभी ग्राम वासियों ने ढोल नंगाड़े बजाकर एवं फूल माला पहनाकर उस का जोरदार स्वागत किया।