रविवार को स्कूल व यात्री वाहनों के फिटनेस हेतु जांच शिविर लगेगा: एआरटीओ छवि चौहान

-फिटनेस समाप्त वाहन से घटना होने पर वाहन स्वामी जिम्मेदार होगा

हापुड़।

रविवार 4 अगस्त को सहायक सम्भागीय कार्यालय पर स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों की फिटनेस की जांच करने के लिए शिविर लगाया जायेगा।

               सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन छवि चौहान ने बताया कि परिवहन आयुक्त के आदेशों के अनुपालन में 4 अगस्त रविवार को एआरटीओ कार्यालय पर स्कूली व यात्री वाहनों की फिटनेस हेतु जांच शिविर लगाया जायेगा।

         उन्होंने बताया कि जिले के समस्त स्कूल,शिक्षण संस्था के प्रबन्धकों व प्राचार्यों एवं यात्री वाहनों के स्वामियों को सूचित किया है,कि वह फिटनेस समाप्त वाहनों को रविवार को शिविर में भौतिकी,तकीनीकि निरीक्षण के लिए प्रस्तुत कराकर फिटनेस प्रमाण प्राप्त कर लें। यदि फिटनेस समाप्त वाहन से कोई घटना होती है,तो उसका उत्तरदायित्व स्कूल,शिक्षण संस्थान एवं वाहन स्वामी को होगा।

         गौरतलब है,कि जिले में अभी तक 62 स्कूली वाहनों को स्कूल संचालकों द्वारा फिटनेस नहीं कराया है,इसके अलावा यात्री वाहनों के स्वामियों ने भी फिटनेस नहीं कराया है।

Exit mobile version