योग, आयुर्वेद, पंचकर्म एवं मर्म चिकित्सा शिविर का एएसपी ने किया शुभारंभ,18 लोगों ने मृत्युपरांत नेत्र ज्योति दान करनें का लिया संकल्प

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

भारत विकास परिषद “युवा शक्ति” हापुड़ द्वारा योग, आयुर्वेद, पंचकर्म एवं मर्म चिकित्सा शिविर के प्रथम दिन का सफल आयोजन रहा।

शनिवार को भारत विकास परिषद युवा शक्ति” हापुड द्वारा आर्य समाज मंदिर में तीन दिवसीय विशाल योग, आयुर्वेद, पंचकर्म एवं मर्म चिकित्सा परामर्श शिविर का उद्धघाटन किया गया जिसमें हरिद्वार के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई।शिविर का उद्धघाटन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद मिश्रा ने कहा कि शिविर में भरे जा रहे नेत्रदान संकल्प पत्र ज्यादा से ज्यादा लोग भरे और कहा कि नेत्रदान एक श्रेष्टदान है यह सभी लोगो को करना चाहिए।

शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा , मर्म चिकित्सा, पंचकर्म चिकित्सा
प्रथम दिन में 400 लोग पंचकर्म चिकित्सा से लाभान्वित हुए।

नेत्रदान संकल्प पत्र
नेत्रदान संकल्प पत्र लगभग 18 लोगो ने भर कर अपनी नेत्र ज्योति को दान करे का संकल्प लिया।

प्रांतीय चेयरमैन अर्पण सेवा प्रकल्प मोहित अग्रवाल ने भी शिविर में उपस्थित रहकर चिकित्सा का लाभ उठाया और हमारा उत्साहवर्धन किया जिसके लिए आपका बहुत बहुत आभार।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित गर्ग , हिमांशु जैन , अमित सिंघल , प्रिंस गोयल , अश्वनी गर्ग, रजत गोयल , राकेश जैन , शुभम सिंघल जज, मयंक गर्ग , ऋषि जिंदल जज, हिमांशु सिंघल , सचिन गोयल , तुषार अग्रवाल जज, शशांक आर्य , विनय गोयल का सहयोग रहा है।

कार्यक्रम संयोजक अंकित गर्ग, विनय गोयल , हिमांशु जैन , प्रिंस गोयल , अश्वनी गर्ग , अध्य्क्ष डॉo राजेश्वर सिंह , सचिव मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) , कोषाध्यक्ष सौरभ अरोरा आदि ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version