ये हैं हापुड़ पुलिस : मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करने के बदलें मंगवाई एक किलो जलेबी, आरोपी होमगार्ड संस्पेड

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना बहादुरगढ़ में तैनात एक होमगार्ड द्वारा पीड़ित मोबाइल मालिक से मोबाइल गुम हो जानें की तहरीर पर मोहर लगवाने के नाम पर रिश्वत में एक किलो जलेबी मंगवाने वाले होमगार्ड को सस्पेंड कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ‌।

जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के कनौर गांव में निवासी चंचल कुमार दो दिन पूर्व बाजार में दवाइयां खरीदने के लिए मेडिकल स्टोर पर जा रहा था, तभी कहीं रास्ते में उसका फोन कहीं गिर गया । जिसको लेकर पीड़ित ने मोबाइल ढूंढने की बहुत कोशिश की।

मोबाइल ना मिलने पर पीड़ित थानें पहुंचा और वहां तैनात होमगार्ड राजेश  ने उसे रोक लिया। मोबाइल गुम होने की तहरीर के बदले होमगार्ड ने रिश्वत में एक किलो जलेबी मंगवाई और फिर मोबाइल गुम की तहरीर पर मोहर लगाकर भेज दिया। मामले में पीड़ित ने सोशल मीडिया पर शिकायत की।

सीओ आशुतोष शिवम् ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल मामले की जांच के बाद आरोपी होमगार्ड राजेश को संस्पेड कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version