मेरठ से चोरी की बाईक के साथ घूम रहे एक आरोपी को ट्रैफिक पुलिस ने किया गिरफ्तार
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने मेरठ से चोरी की बाईक पर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार रविवार को मेरठ रोड़ पर टीएसआई छविराम यादव अपनी टीम के साथ वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। तभी मेरठ की ओर से आ रही एक बाईक चैक किया गया। ई चालान एप पर बाइक के इंजन नंबर और चैसिज नंबर डालकर देखा गया तो पता चला कि बाइक मेरठ के जाकिर कालोनी निवासी मुजम्मिल की है। यह बाइक वर्ष 2021 में मेरठ के बिजली बंबा से चोरी हुई है। इस संबंध में मेरठ के थाना खरखौदा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने बाइक सवार मोहल्ला रफीकनगर निवासी फाजिल को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।