मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रूपए का समान जलकर हुआ खाक
हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार सुबह एक मिठाई की दुकान में आग लग गई। जिससे लाखों रूपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायरबिग्रेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव निडोरी निवासी नईम की बस अड्डा पर वृन्दावन स्वीट्स के नाम से दुकान है। रविवार सुबह संदिग्ध हालत में दुकान में आग लग गई। दुकान से बाहर निकल रही आग की लपटें देख वहां से निकल रहे लोगों ने फायरब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायरबिग्रेड ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
पीड़ित दुकानदार नईम ने बताया कि करीब से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
सीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि दुकान में आग किन कारणों से लगी है। इसकी जाच की जा रही है। प्रथम दृष्टया तो शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है।