मंदिर में मूर्तियां खंडित करने वालें नज़ीर खान को पुलिस ने भेजा जेल

हापुड़।

 

जनपद के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बुकलना गांव में असामाजिक तत्वों ने मंदिर में मूर्तियों को खंडित कर माहौल खराब का करने का प्रयास किया। मंदिर में मूर्तियों खंडित होने पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत किया। देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

       थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव बुकलना गोरखनाथ और जाहरवीर बाबा के नाम से प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर में शिव परिवार के अलावा मां काली की मूर्ति भी स्थापित है। रविवार तडक़े सुबह मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गांव में अराजकता फैलाने के मकसद से मंदिर में तोडफ़ोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है। मंदिर में लगाई गई मूर्तियों को खंडित कर दिया गया। रविवार की सुबह महिलाएं मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची,तो उन्होंने देखा मंदिर में सभी मूर्तियों खंडित है,जिसकी खबर गांव में आग की तरह फैल गयी। कुछ ही देर में मंदिर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।

      आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को समय रहते ऐसे असामाजिक तत्वों का पता लगाकर सख्त कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। वे जानना चाहते हैं कि आखिर यह वह कौन लोग हैं,जो माहौल बिगाडऩे का प्रयास कर रहे हैं।

   इस सबंध में थाना सिंभावली प्रभारी पीयूष कुमार का कहना है कि मंदिर में मूर्तियों खंडित करने वालें बिहार निवासी नज़ीर खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version