ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजित, खेलकूद से मानसिक व शारीरीक विकास होता हैं- अलका अग्रवाल

हापुड़। परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किसान डिग्री कॉलेज सिंभावली के खेल मैदान में किया गया।

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर तेजवीर सिंह प्रभारी प्राचार्य किसान डिग्री कॉलेज द्वारा 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता बालिका वर्ग प्राइमरी को हरी झंडी दिखाकर किया गया ।प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है प्रथम स्थान कु. रजिया प्राथमिक विद्यालय सरावनी, द्वितीय स्थान कु. अंजली प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर , तृतीय स्थान कुमारी अंशिका प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ तेजवीर सिंह ,विशिष्ट अतिथि डॉ नीलम द्वारा विजेताओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय आरिफ मढिया के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत ज्ञान प्रस्तुत किया गया । कंपोजिट विद्यालय फुलड़ी के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया ।

खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अलका अग्रवाल द्वारा अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया और सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा , प्रदीप तेवतिया , संदीप सिरोही, मोहम्मद जफर, नदीम अहमद, गुलशन , ममता सिरोही ,साजिद अली , राजेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version