गढ़मुक्तेश्वर। एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय ने सोमवार को क्षेत्र में नेशनल हाईवे और गढ़-स्याना रोड पर चैकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने टीम के साथ वाहनों की जांच की। आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि स्याना रोड पर सिंभावली के गांव भोवापुर में स्थित ग्लोबल स्कूल की बस की चैकिंग की गई, तो चालक के पास फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला। इसके अलावा हाईवे पर माउंट कोलंबस स्कूल सिंभावली की बस के दस्तावेज चैक किए गए। तो उसका चालक भी फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाया। उन्होंने बताया कि दोनों बसों को सीज कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी स्कूल समय से अपने वाहनों की फिटनेस करा लें और कर जमा कर दें। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।