खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन में चिंगारी से जली फसल

पिलखुवा। तहसील क्षेत्र के गांव बझैड़ा खुर्द और खेड़ा गांव में बिजली के तार की चिंगारी से किसानों की खेत में खड़ी तीन बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने थाने पर तहरीर देकर प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। बझैड़ा खुर्द निवासी चंदू के खेत में गेहूँ की फसल करकर खड़ी है।

खेत के ऊपर से बिजली की लाइन गुजर रही है। शनिवार की देर शाम जब वह खेत पर था, उसी दौरान बिजली तारों से निकली चिंगारी से फसल में आग लग गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक तीन बीघा फसल जलकर राख हो गई।

दूसरी घटना खेड़ा गांव की है। खेड़ा निवासी मोहित तोमर के खेत में गेहूँ की फसल में आग लग गई, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे उसका ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि किसानों की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है, जांचोपरान्त नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version