बाल वैज्ञानिक मौ. नदीम नेशनल लेवल मिशन में राष्ट्रीय अनुवेशक नामित,शिक्षकों ने दी बंधाईयां

हापुड़। बाइक चोरी होने पर एसएमएस से बाइक का इंजन सीज करनें वालें बाल वैज्ञानिक मोहम्मद नदीम को नेशनल लेवल मिशन में राष्ट्रीय अनुवेशक नामित किया गया है।
उनके नामित होनें से शिक्षकों व दोस्तों ने उन्हें बंधाईयां दी हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के
गांव नली हुसैनपुर निवासी मोहम्मद नदीम बचपन से ही विज्ञान की ओर रहा है। उन्होंने एक ऐसा प्रोजेक्ट बनाया था जो बाइक चोरी होने पर सिर्फ एक एसएमएस से बाइक का इंजन सीज कर सकता था। विज्ञान क्लब के मंच पर उसने इसका प्रस्तुतीकरण किया, जिसे खूब सराहा गया।

मौ.नदीम हापुड़़ से पढ़ाई कर मेरठ कॉलेज मेरठ से एमएससी कर रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार से शोध को लेकर एक आवेदन किया था, जिसे स्वीकार किया गया है। नेशनल लेवल मिशन में राष्ट्रीय अनुवेशक नामित मेरठ कॉलेज मेरठ में उन्हें यह उपलब्धि मिली। अब देश के किसी भी शिक्षण संस्थान से नदीम शोध कर सकेंगे। वैज्ञानिक समेत कई सम्मान नदीम को मिल चुके हैं।

Exit mobile version