हापुड़। बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बाईकसवार कलेक्शन एजेंट से हथियारों के बल पर 1.48 लाख की लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा में सोमवार की दोपहर पिनों कम्पनी का एजेंट अमित रस्तोगी नंदी वेयरहाउस से 1.48 लाख रूपयें का कलेक्शन लेकर बाईक से वापस लौट रहे थे,तभी
रिलायंस रोड पर बाईकसवार बदमाशों ने हथियार के बल पर 1.48 लाख का बैंग लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट से पुलिस में हड़कंप मच गया।