हापुड़ (बृजेश गहलोत)।
धौलाना ब्लॉक के गांव देवभूमि सपनावत में 200 साल पुराना प्राचीन जाहरवीर बाबा गोगा जी महाराज मेला का शुभारंभ हुआ।
शुभारंभ विधायक धर्मेश तोमर के द्वारा किया गया
प्राचीन मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक धर्मेश तोमर जी ने फीता काट कर सभी भक्तजनों से बाबा के दर्शन बाबा का प्रसाद बाबा का आशीर्वाद शांति एवं प्यार से बाबा का प्रसाद ग्रहण करें बाबा का मेला 200 साल से चला आ रहा है जाहरवीर बाबा गोगा जी महाराज के मंदिर पर जो भी आता है बाबा से प्रार्थना करता है बाबा उसकी मनोकामना पूरी करते हैं इस मौके पर सुलेह सिंह सिसोदिया राजेंद्र सिंह सिसोदिया बिट्टू उर्फ राजीव एडवोकेट राजकुमार सिसोदिया मुकेश सिसोदिया राजू गुप्ता कलंन सिंह राणा सत्येंद्र प्रधान राहुल प्रधान कलुआ लोकेश गहलोत प्रधान कान्हा ठेकेदार महेंद्र सिंह यादव कलवा फोटो वाले लोकेश पहलवान राम किशन सिंह हरीश सिसोदिया राजकुमार सिसोदिया मदनपाल सिंह राणा मित्र पाल सिंह राधे राधे पुलिस प्रशासन एवं समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे