पुलिस मुठभेड़ में एक ओर डकैत गोली लगनें से हुआ घायल,गिरफ्तार

हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक ओर डकैत को गोली मारकर घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों से हथियार बरामद किए गए हैं।

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि बाबूगढ़ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक को संदिग्ध हालत में आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगे।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में पैर में गोली लगनें से घायल हो गए।घायल बदमाश थाना क्षेत्र के ग्राम बहरामपुर बाढ़ली निवासी अब्दुल कादिर हैं।

पूछताछ में पता चला कि अब्दुल ने अपने साथियों के साथ
25 दिसंबर को गजरौला थाना क्षेत्र में एक कंटेनर को लूट कर चालक को अधमरा कर दिया था।गजरौला पुलिस को आरोपी की तलाश की।

Exit mobile version