परिचित पर ब्लैकमेल कर महिला ने लगाया रेप का आरोप
हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि एक परिचित पर उसका शारीरिक शोषण करने व बच्ची को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके प्राइवेट एमएसएस को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। दो माह से वह डर के कारण अपनी घर पर भी जा सकी है।
पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय निवासी एक व्यक्ति की उसके जीजा से दोस्ती थी और परिवार में जाना जाना था। आरोपी ने पीड़िता की नौकरी लगवाने के नाम पर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और रुपये भी ऐंठ लिए। पीड़िता ने उसके खिलाफ शिकायत करने को कहा तो उसके भाई को झूठे मुकदमे में फंसा दिया।