हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र निवासी एक महिला ने डीएम को एक पत्र देकर बताया कि उसके पति की तलाश में मदद के नाम पर दो युवकों ने उसके साथ रेप कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल व मारपीट कर रहे हैं, यदि उसे न्याय ना मिला,तो वह आत्मदाह कर लेगी।
शनिवार को डीएम कोतवाली पहुंची जहां उन्हें धौलाना के उपजिलाधिकारी पहले से लोगों की समस्याणं सुनते हुए मिले। थाना दिवस में एक ब्रद्ध महिला अपनी पुत्री के साथ वहां पहुँची और रोते हुए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा से बोली बेटी का पति तीन वर्ष से लापता हैं। जिसके चलते बेटी उनके साथ रहती है। मेरे गांव के ही दो लड़के उसके पति की तलाश के बहाने मेरी बेटी को अपने साथ ले गए लेकिन, एक माह के बाद 26 मार्च 2024 को वापिस हापुड़ आये और बेटी को कोल्डड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और दोनों ने ईख के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। जिसके बाद किसी को बताने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। साहब मेरी बेटी तीन माह की गर्भवती है। इसके बावजूद भी आरोपियों ने मेरी बेटी के साथ मारपीट की। और वह लोग बेटी और मुझे जान से मारने की फिराक में घूम रहे है। साहब अगर हमें इंसाफ नहीं मिला तो, दोनों खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर लेंगे। उनकी शिकायत सुनकर डीएम ने तुरंत ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कंतुरा को मामले की जांच करने के निर्देश दिए और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही। जिलाधिकारी ने फरियादी महिला को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप घबराए नही दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कंतुरा ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।