नौ करोड़ रुपए से जिला अस्पताल में बनेगा 50 बेड का क्रिटिकल केयर वार्ड

हापुड़। शासन ने जिला अस्पताल में नौ करोड़ से 50 बेड का क्रिटिकल केयर वार्ड बनानें की अनुमति दे दी है। इसमें गंभीर रोगियों, दुर्घटना में घायलों को बेहतर उपचार मिलेगा।

जिले में स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में गंभीर रोगियों को उपचार देने की व्यवस्था नहीं है। ऐसे मरीजों को तुरंत ही मेरठ या दिल्ली रेफर कर दिया जाता है। कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। लेकिन इस साल कई नई सुविधा शुरू होने से घायल, रोगियों को रेफर होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

जिला अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर वार्ड बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसमें अलग से विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति होगी। आधुनिक संशाधन, वेंटिलेटर समेत आईसीयू भी बनेगा। एक ही छत के नीचे मरीजों को तमाम जांच और उपचार की सेवाएं मिलेंगी। इसके अलावा सिखैड़ा में बना ट्रामा सेंटर भी इसी महीने चालू हो जाएगा। जहां सड़क दुर्घटना में हुए घायलों को बेहतर उपचार मिल सकेगा। इसमें चिकित्सकों के पद सर्जित हो चुके हैं, लखनऊ से नियुक्ति की प्रक्रिया भी जारी है।

Exit mobile version