नेशनल हाईवे-9 पर सड़क पर खड़ी खराब गाड़ी को ठीक करवाते समय कार ने मारी पीछे से टक्कर, हरियाणा निवासी की मौत,चार घायल

नेशनल हाईवे-9 पर सड़क पर खड़ी खराब गाड़ी को ठीक करवाते समय कार ने मारी पीछे से टक्कर, हरियाणा निवासी की मौत,चार घायल

हरियाणा से ब्रजघाट गंगाजी में फूल प्रवाहित करने के बारे वापस लौट रहे थे कार सवार

हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 9 पर हरियाणा से रिश्तेदारी में हुई मौत के बाद गंगाजी में फूल प्रवाहित करने के बाद वापस लौट रहे कार सवारों को पीछे से तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हरियाणा के रेवाड़ी निवासी नरेश गुप्ता के पिता के देहांत के बाद 16 मई को हरियाणा निवासी अर्जुन , नरेश गुप्ता , तुलसीराम , गोबर्धन गुप्ता के साथ गंगा में फूल प्रवाहित करने के बाद वापस घर लौट रहे थे।

पीड़ित अर्जुन ने बताया कि पिलखुवा में रिलाईन्स रोड के सामने मेरी गाड़ी अचानक खराब हो गई । गाड़ी को रोड के साईड में खड़ा करके ठीक करवाने के लिए मनीष उर्फ मोनू मिस्त्री पुत्र बुलाया था, तभी एक तेज रफ्तार हुण्डई आई-10 कार ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर दी। जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। तुलसी राम की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रैफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version