नेशनल हाईवें पर पलटा दूध का टैकर,दूध की मची लूट,दूध भरकर ले गए ग्रामीण

हापुड़। थाना गढ़ क्षेत्र के नेशनल हाइवे 9 पर मुरादाबाद से दूध लेकर बुलंदशहर के एक प्लांट मे जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर पर पलट गया। टैंकर से ग्रामीण दूध भरकर ले गए।

जानकारी के अनुसार एक दूध से भरा कैंटर मुरादाबाद की ओर से जिला बुलंदशहर के स्याना स्थित दूध प्लाट जा रहा था। चालक ने गाड़ी को गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ब्रजघाट से पलवाड़ा मार्ग की ओर मोड़ दिया। तभी अचानक तेज गति के कारण टैंकर के चालक ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद टैंकर लीकेज हो गया और उसमें से दूध की धार निकलने लगी। यह नजारा देखकर आस पास के ग्रामीण भारी संख्या में बाल्टी लेकर टैंकर से निकल रहे दूध को ले गए। सूचना पर प्लाट कर्मचारी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी की। बताया गया है कि चालक ने टोल बचाने के चक्कर में गाड़ी को हाईवे की बजाए पलवाड़ा मार्ग पर मोड़ दिया था।

Exit mobile version