दुग्ध प्लांट में फीडर बंद होनें की लापरवाही बरतने के आरोप में हापुड़ बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता निलंबित,मचा हड़कंप

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

बिजली विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हापुड़ में तैनात अधीक्षण अभियंता को दुग्ध प्लांट में फीडर बंद होनें की लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोदीनगर रोड स्थित स्वतंत्र औद्योगिक पोषक मै० कृपा राम डेयरी के फीडर 31.01.2024 की रात्रि लगभग 11 बजे से दिनांक-01.02.2024 की सुबह प्रात 10:15 बजे तक बंद रहा था, जिसकी शिकायत प्लांट मालिक ने एससी से की थी, परन्तु काफी समय तक भी कोई कार्यवाही ना होनें से क्षुब्ध मामले की शिकायत एमडी आशीष गोयल से की गई थी।

मामले में जांच के उपरांत अधीक्षण अभियंता इं० उमेश कुमार सिंह को प्रथम दृष्टया दोषी पाये गया। जिसके चलते एमडी ने उन्हें निलंबित कर उन्हें
कार्यालय मुख्य अभियन्ता (वितरण) मुरादाबाद क्षेत्र, मुरादाबाद से सम्बद्ध कर दिया ।

Exit mobile version