तेज रफ्तार कार कैंटर में घुसी,एक की मौत,तीन घायल

हापुड़।

थाना पिलुखवा क्षेत्र में मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार अपने आगें चल रहें कैंटर में जा घुसी, जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के निवासी समीर,हनी, कार्तिक, सोहम व कार द्वारा मंगलवार सुबह दिल्ली से हापुड़ आ रहे थे, तभी हाईवे पर तेज रफ्तार कार अपने आगें चल रहे कैंटर में जा घुसी,जिससे कार सवार समीर की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए।

Exit mobile version