डॉ.सतीश कुमार बनें एसएसवी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य, आयोग से हुए चयनित, स्टॉफ ने किया फूलमालाओं से अभिनंदन


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने मेरठ कॉलेज ,मेरठ के प्रवक्ता डॉ.सतीश कुमार को हापुड़ स्थित एस एस वी डिग्री कॉलेज का नया प्राचार्य नियुक्त किया। डा.सतीश ने हापुड़ पहुंच प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया। उनके आनें पर कालेज स्टाफ ने फूलमालाओं से अभिनदंन किया।
जानकारी के अनुसार मेरठ कॉलेज मेरठ के राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे। डॉ.कुमार को आयोग ने हापुड़ एसएसवी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य पद पर नियुक्त किया हैं।
शुक्रवार को डॉ.सतीश कुमार कॉलेज पहुंचें,जहां कालेज प्रबंध समिति के मंत्री सुरेश चंद्र संपादक ने उन्हें प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण करवाया।
उल्लेखनीय हैं कि इससे पूर्व भी डॉ.सतीश कुमार एस एस वी डिग्री कालेज में एसोशिएट प्रोफेसर के रुप में कार्यरत थे,बाद में मेरठ कॉलेज में ट्रान्सफर पर चले गए थे।
नवनियुक्त प्राचार्य डॉ.सतीश कुमार ने कहा कि हमारा कालेज काफी पुराना हैं और यूपी में इसकी पढ़ाई के रूप में साख हैं। इसी को बनाए रखना हमारा उद्देश्य हैं। कालेज में अच्छे वातावरण में शिक्षा दी जाएं। ऐसा हमारा उद्देश्य हैं।
डा.कुमार के पदग्रहण करनें के पश्चात् कालेज की निवर्तमान प्राचार्य डा.रेनू बाला ने उन्हें बुकें देकर स्वागत व चार्ज दिया।
इस मौकें पर मुख्य नियन्ता डॉ. सुदर्शन त्यागी,डॉ.सुशील सिंधु ,राहुल कंसल,नरेन्द्र कुमार,संजीव कुमार ,उदित कंसल,राजकुमार,डा.कुलदीप शर्मा, अंशुल,नीरज,हर्ष,प्रदीप,सचिन,शंशाक गोयल,आरती गर्ग आदि ने प्राचार्य को बुके देकर सम्मानित किया।

Exit mobile version