डीएम ने की गेहूं क्रय केन्द्रों पर की छापे मारी,दो केन्द्र प्रभारियों के विरुद्ध कार्यव ाही की संस्तुति

हापुड़(अमित मुन्ना/तारा चंद्र)।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आज नवीन मंडी समिति गढ़मुक्तेश्वर स्थित मंडी परिषद एवं खाद्य विभाग द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण, खरीद में अनियमितता मिलने पर दो गेहूं केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति
की।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने नवीन मंडी समिति गढ़मुक्तेश्वर स्थित मंडी परिषद एवं खाद्य विभाग द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय संजय कुमार प्रभारी गेहूं क्रय केंद्र खाद्य विभाग व मुद्रिका सिंह प्रभारी गेहूं क्रय केंद्र मंडी समिति उपस्थित थे। गेहूं क्रय केंद्रों पर खरीद होती हुई पाई गई। दोनों केंद्रों पर उपस्थित किसानों से वार्ता की गई तथा अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गेंहू खरीद में अनियमितता पाई गई जिस कारण दोनों गेहूं क्रय केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई।

Exit mobile version