हापुड़। समाजवादी पार्टी के चारों फ्रन्टल संगठनों के जिला अध्यक्षों के नेतृत्व मे एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहीम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सौंपा गया।
युवजन सभा एवं छात्र सभा के जिलाध्यक्ष संजय गहलोत एवं आलोक चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित टेट (टी.ई.टी.) की परीक्षा वर्तमान सरकार की नाकामी के कारण रद्द कर दी गई जिससे अनगिनत युवा युवतियों के अपूर्ण क्षति के साथ उनके सुनहरे भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है।
लोहिया वाहिनी एवं यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष पियूष वाल्मीकि व हसीन चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा आयोजित टी.ई.टी. परीक्षा 2021 का रद्द होना दर्शाता है कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के बजाय वर्तमान सरकार अधिक से अधिकतम लोगों को सरकारी संस्थाओं से वंचित करने की ओर अग्रसर है।
समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित सिंह एडवोकेट ने कहा कि उक्त परीक्षा में सम्मिलित सभी परिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य को साकार करने
के लिए हम मांग करते हैं कि सरकार 15 दिन के अन्दर पुनः टैट की परीक्षा आयोजित कराये। सरकार आगामी आयोजित परीक्षा में समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल पर पहुंचाने हेतु यात्रा भत्ता व रेलगाड़ी और बसों में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था उपलब्ध कराये। 28 नवम्बर 2021 को आयोजित परीक्षा हेतु आवागमन में हुई आर्थिक क्षति की पूर्ति के लिए परीक्षार्थियों को कम से कम 5000/- रू0 की आर्थिक सहायता दी जाये।
ज्ञापन देने वालों में संजय गर्ग, शहजाद चौधरी, चुन्नू चमरी, सुलतान खान, पवन वाल्मीकि, अर्जुन गुर्जर, जितेन्द्र सिंह, कुनाल, माधव शर्मा, हिमांशु जाटव आदि उपस्थित थे।