हापुड़(अनूप सिन्हा)।
हापुड़ के एक गांव में बीडीसी सदस्य द्वारा जीत की खुशी में रसगुल्लें बांटनें पर पुलिस ने उनके दो समर्थकों को 20 किलों रसगुल्लों के साथ हवालात में बंद कर दिया, जबकि बीडीसी सदस्य सहित तीन फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात के गांव ग्राम वझीलपुर में बीडीसी चुनाव जीतनें के बाद उनके समर्थक गांव में रसगुल्लें बांट रहे थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि कोरोना महामारी में भीड़ को इकट्ठा कर ग्राम निवासी ब्रजकिशोर व पवन त्यागी को गिरफ्तार कर 20 किलों रसगुल्लें बरामद किए हैं,जबकि सुनील त्यागी, आकाश त्यागी व विशाल त्यागी उर्फ डैनी फरार हो गए।