जिला माहेश्वरी युवा संगठन ने आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवम परामर्श शिविर ,278 लोगों ने उठाया लाभ

हापुड़़। जिला माहेश्वरी युवा संगठन , हापुड़ के सहयोग से जे.पी.हॉस्पिटल , नोएडा एवम बायोजेन लैब्स द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवम परामर्श शिविर का आयोजन माहेश्वरी धर्मशाला हापुड़ में किया गया।

इस कैम्प में जे पी हॉस्पिटल के सुपर अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा सामान्य रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग एवम पाचन तंत्र रोग से सम्बंधित परामर्श दिया गया। एवम ब्लडप्रेशर, ब्लड शुगर, बी.एम. डी. टेस्ट एवम ई.सी.जी., जाँच निशुल्क की गयी ।
बायोजेन लैब्स द्वारा खून , पेशाब एवम बलग़म की जाँच रियायती दरों पर की गयी एवम कुछ जांचे निशुल्क भी की गयी ।

इस कार्यक्रम का प्रारम्भ महेश वन्दना से कर सभी विशेषज्ञ डॉक्टरस को जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष राहिल , महामन्त्री वरुण एवम कोषाध्यक्ष नितिन ने शॉल भेंट कर किया ।

कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व ही परामर्श लेने वालों की भीड़ लग गयी थी । इस कैम्प का लाभ 278 लोगों ने प्राप्त किया ।सभी लोग अपने रोग सम्बंधित शंकाओं के समाधान से सन्तुष्ट रहे।
इस कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्यों का सहयोग मिला ।

इस अवसर पर एस. सी.महेश , मुकेश तोषनीवाल , नवीन साबू, दीपक सोमानी, नितेश , शरद,ऋतुराज , मधुसूदन, सुधांशु , आकाश सोमानी, विनीत, शौर्य , हर्ष , प्रशांत,राकेश,दिनेश, वैभव, माधव,केशव,अभिनव,हर्षित,अक्षित, आशा, अलका, खुशबू , नेहा , नीलम ,रीता आदि की उपस्थिति रही।
अन्त में कार्यक्रम का समापन संस्था के महामंत्री डॉ वरुण तोषनीवाल ने सभी डॉक्टर्स एवम समाज के सभी आगन्तुकों का धन्यवाद देकर किया ।।जे पी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने भी जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अनुरोध पर हॉस्पिटल जाने वाले रोगियों को विशेष छूट देने के लिए स्वीकारोक्ति दी ।

Exit mobile version