जवाहरगंज में झुका है मौत का खम्बा

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

विघुत विभाग की लापरवाही के चलते जवाहर गंज में लम्बें समय से एक बिजली का खम्बा झुका हुआ हैं,जो लोगों को मौत की दावत दे रहे है। मौहल्लेंवासियों ने बिजली अधिकारियों से खम्बा सही करवानें की मांग की है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के प्रमुख मौहल्ला जवाहर गंज में प्राइवेट कम्पनियों की खम्बों पर लाईन खींच जानें से एक बिजली का खम्बा सड़क के नजदीक झुक गया है। जिस कारण वहां हमेशा जनहानी की समस्या बनी रहती है।

जवाहर गंज निवासी डॉ.अनिल जैन,सभासद योगेन्द्र पंड़ित, पीलू ,सुनील ,शालिन व अन्य ने बिजली अधिकारियों से खम्बा सीधें करवानें की मांग की है।

विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि खम्बा सीधा करनें के निर्देश दे दिए गए हें।

Exit mobile version