जनपद में 13 कोरोना मरीज सक्रिय,12 मरीज हुए स्वस्थ

हापुड़। जिले में कोरोना का एक संक्रमित मरीज मिला, उसे होम आइसोलेट किया गया है। साथ ही 12 मरीजों को स्वस्थ घोषित कर दिया गया। अब जिले में 13 सक्रिय मरीज हैं, जिन्हें उपचार दिया जा रहा है।

कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है, रोजाना 600 से अधिक जांच हो रही हैं। बृहस्पतिवार को पिलखुवा निवासी एक और मरीज संक्रमित मिला। आरटीपीसीआर जांच में उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। रेपिड रेस्पॉस टीम को निगरानी सौंप दी गई है।

उधर, सीएमओ ने जांच का दायरा बढ़ाने के साथ ही अस्पतालों में बिना मास्क के आने वाले मरीजों को सख्त हिदायत देने के निर्देश दिए हैं। टीकाकरण को लेकर वैक्सीन की डिमांड भी शासन में भेज दी गई है। होम आइसोलेशन में उपचार पा रहे मरीजों की आठ दिन बाद फिर जांच की गई, जिसमें 12 की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन मरीजों को स्वस्थ्य घोषित कर दिया गया है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या सिर्फ 13 रह गई है, करीब 900 सैंपल जांच के लिए वेटिंग में हैं। इनकी जांच के साथ हो कोरेना के मरीजों की संख्या भी बढ़ सकती है।

Exit mobile version