जनपद की चीनी मिलों 266.66 करोड़ बकाया दिलवानें को लेकर किसानों ने सीएम से लेकर डीएम तक से लगाई गुहार

हापुड़ | सिम्भावली चीनी मिल का पेराई सत्र बंद हुए करीब तीन बीतने के बाद भी अब तक किसानों का 266.66 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान बाकी है। किसानों ने मुख्यमंत्री से लेकर डीएम से बकाया भुगतान करवानें की गुहार लगाई है।

बैंकों का कर्ज, नलकूप का बिजली बिल बकाया होने के चलते किसान परेशानियों से जूझ रहा है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने चीनी मिलों से गन्ना मूल्य का भुगतान 14 दिनों के भीतर कराने और देरी होने पर 15 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज दिलाने की घोषणा भी की थी। लेकिन यह व्यवस्था केवल दावों में
दिखाई दी है।

मिल ने 145.24 लाख क्विंटल गन्ना खरीदा। जिसका कुल भुगतान 501 करोड़ रुपया बनता है। गत वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल मई में ही मिल का पेराई सत्र बंद कर दिया गया। पेराई सत्र बंद होने के बाद अभी तक 266.66 करोड़ बकाया है।

Exit mobile version