चचिया सुसर ने गर्भवती बहू से की रेप की कोशिश,विरोध करने पर मारपीट करनें से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत

चचिया सुसर ने गर्भवती बहू से की रेप की कोशिश,विरोध करने पर मारपीट करनें से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत

हापुड़।

थाना कपुरपुर क्षेत्र में चचिया सुसर पर गर्भवती बहू से रेप की कोशिश करने व विरोध करने पर मारपीट करनें से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर के खुर्जा देहात के ग्राम अगौरा निवासी खुशनुमा का निकाह कुछ वर्ष पूर्व कपूरपुर के ग्राम कोटला निवासी जावेद से हुआ था तथा उसकी बड़ी बहन का निकाह भी इसी घर में हुआ।

पीड़िता ने बताया कि तीन जनवरी को उसके चचिया सुसर ने घर में मौका पाते ही उसकी गर्भवती बहन के साथ रेप की कोशिश की थी, जिसकी शिकायत परिजनों से करने पर सुसरालियों ने उसकी बहन खुशनुमा को धमकाते हुए चुप रहने को कहा, परन्तु बहन द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसके गर्भ में पल रहे 6 माह का बच्चें की मौत हो गई ‌ ।

पीड़िता की बहन खुशबू ने थाने में सुसरालियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।

Exit mobile version